वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला

खरीखरी डेस्क

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में करीब 250 हेक्टेयर वनभूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर अतिक्रमणकारी को खदेड़ा। पथराव में कई वाहनों के कांच टूट गए। पुलिस ने 11 हमलवारों को मौके पर ही दबोच लिया।

सोमवार को वन विभाग की टीम गुड़ी वनपरिक्षेत्र के भिलाईखेड़ा में 30 बुलडोजर, ड्रोन और 650 वन तथा पुलिसकर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान अचानक अतिक्रमणकारियों ने गोफन से पथराव शुरू कर दिया। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि शुरुआत में अतिक्रमणकारियों ने विरोध की कोशिश की। दूर से पथराव करने पर उन्हें सख्ती से खदेड़ा गया। मौके से 11 लोगों को पकड़ा गया है। पूरा अतिक्रमण हटने तक कार्रवाई चलेगी। हमलावरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों को नोटिस और वैधानिक कार्रवाई भी की गई है। इनके सरगना और हमलावरों की गिरफ्तारी तथा जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है। सोमवार को भीलाईखेड़ा के 748 कंपार्टमेंट में हुए 250 हेक्टेयर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दिनभर में 50 हेक्टेयर वनभूमि से कब्जा हटाकर सीड़ डाले गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व दिसंबर 2024 में भी वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की थी, लेकिन पथराव में अधिकारी व कर्मचारियों के घायल होने पर पैर पीछे खींचने पड़े थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button