वक्फ बिल पास होने पर मुस्लिम समाज ने सीएम को दी बधाई

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से सौजन्य भेंटकर वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डा. सनव्वर पटेल के नेतृत्व में यह मुलाकात सीएम हाउस के समत्व भवन में हुई। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि नया वक्फ कानून वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा में कारगर होगा।

प्रतिनिधि मंडल ने लोकसभा में वक्फ़ बिल पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई और शुभकामनाएं देकर एक स्वर में कहा कि बिल से मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों को उनका जायज हक मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिल के पारित होने से मुस्लिम समाज की संपत्तियों को कानूनी सुरक्षा प्राप्त होगी। इससे समाज के कमजोर तबके को न्याय मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वक्फ़ संपत्तियों के उचित संरक्षण, नियोजन और उनके न्यायोचित उपयोग के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए समुचित कदम उठाए हैं। उसी में वक्फ बोर्ड के नियम में इस प्रकार के संशोधन/प्रावधान करना जरूरी थे। वास्तविक गरीब से गरीब आदमी को वक्फ बोर्ड से लाभ मिले, खासतौर पर जरूरतमंद लोगों को। उन्होंने कहा कि कुछ शक्ति सम्पन्न लोगों ने अपने हित में वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध कब्जे कर लिए थे, ताकि उनका आधिपत्य और वक्फ की सम्पत्ति पर दखल हमेशा बना रहे। यह ठीक किया जाना जरूरी था। इन सब व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी शुरूआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button