लव जेहाद के खिलाफ भोपाल में सकल हिंदू समाज सड़कों पर उतरा

खरी खरी संवाददाता
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने शुक्रवार को एक साथ 25 स्थानों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। लव जिहाद के इस विरोध प्रदर्शन में दर्जन भर से अधिक हिंदू संगठनों और हजारों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।
भोपाल में लव जेहाद के मामले में दरिंदगी व हैवानियत के रोज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच को भोपाल में सभी सामाजिक संगठनों और हिंदु युवतियों और महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाई कि हम सब को मिलकर हिंदू युवतियों को लव जिहाद से बचाना होगा। लव जिहाद के पुतले को फांसी पर चढ़ाया गया और इनके आरोपियों को भी फांसी दिए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में हिन्दू समाज की महिलाएं, युवतियां एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्वज लिए हुई थीं। प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने और पीडि़ताओं को न्याय दिलाने के नारे लगा रही थीं। भोपाल के प्रमुख 25 स्थानों गांधी नगर, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, नादरा बस स्टैंड, वाजपेयी नगर, अशोका गार्डन, सोमवारा कफ्र्यूू वाली माता चौराहा, लालघाटी, बैरागढ़, लिली टॉकीज, रोशनपुर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 10 नंबर मोर्केट, बीमा कुंज, पिपलानी, अयोध्या नगर, आनंद नगर, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, ऑरा मॉल, बावडिय़ा चौराहा, बागसेवनिया, नीलबड़ और अवधपुरी चौराहे पर प्रदर्शन किया गया।
अलग-अलग 25 प्रदर्शनों को अलग-अलग वक्ताओं-महिलाओं ने संबोधित किया। सभी ने कहा कि हिन्दू लड़कियों और महिलाओं को योजनापूर्वक फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है। लव जिहाद कर हिन्दू परिवारों की बेटियों को धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने, नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लेकर आने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भोपाल में एक निजी कॉलेज की घटना इसका बड़ा और जघन्य उदाहरण है। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर टीआईटी कॉलेज लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की।वक्ताओं ने कहा कि भोपाल की एक निजी कॉलेज में मुस्लिम लड़कों द्वारा नाम छिपाकर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर और फिर झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया। नशे की आदी बनाकर इन लड़कियों को दूसरी लड़कियों को लाने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी मुसलमान लड़के इन लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वेबसाइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे थे। हिन्दू समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद के इस अघोषित आक्रमण से बचाने के लिए जागरुक करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि नाम पूछकर हत्या करने वाले और नाम बदलकर झूठे प्रेमजाल में फंसाने वाले एक ही मानसिकता के लोग हैं।