लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने की मांग को लेकर लेह में हिंसक प्रदर्शन
जेन जी की हवा नेपाल से भारत पहुंची

खरी खरी संवाददाता
लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा देने की मांग को लेकर बुधवार को हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा और भीड़ ने लेह में बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी।
पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक बीते 15 दिनों से भूख हड़ताल पर थे और उन्हीं मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन था। उन्होंने बताया कि लेह में आज हुई हिंसा के बाद उन्होंने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है। लद्दाख के उप राज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बताया कि लेह ज़िले में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा देने के अलावा इसे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। कुछ वीडियो में कई वाहन जलते हुए दिख रहे हैं और कुछ झड़पें भी हुई हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ताशी ग्यालसन खाचू ने बताया कि उनके पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई है और लेह में स्थिति तनावपूर्ण है। एएनआई के अनुसार, लेह ज़िले में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। ज़िले में पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार लेह में पूर्व लिखित अनुमति के बिना कोई जुलूस, रैली या मार्च नहीं निकाला जा सकता। इस बीच, जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस हिंसा के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। यह माना जा रहा है कि नेपाल में अराजक महौल बनाने वाला जेन जी की लपटें लद्दाख तक पहुंच गई हैं। यहां के हिंसक प्रदर्शन में भी उसी तरह का युवा वर्ग शामिल है जो नेपाल की क्रांति का हिस्सा बना था।