नई दिल्ली: भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। द्रविड़ संन्यास के कुछ समय बाद ही इंडिया ए और अंडर-19 टीम के हेड कोच बन गए थे। फिर वह एनसीए हेड बने। 2021 के अंत में रवि शास्त्री की जगह उन्हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया। द्रविड़ ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मजाक में कहा था कि वह बेरोजगार हैं और कोई ऑफर हो तो बताएं।

पाकिस्तान बनाए द्रविड़ को कोच

राहुल द्रविड़ ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए भारतीय टीम के हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला किया। इस बीच पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर द्रविड़ को अपने देश का कोच बनाने की बात कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी खेल पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने एक्स पर लिखा- चूंकि राहुल द्रविड़ बेरोजगार हैं, क्या पीसीबी को उन्हें पाकिस्तान का कोच नियुक्त करना चाहिए?

ट्रोल हो रहे पाकिस्तानी

इस पोस्ट के बाद इमरान सिद्दीकी के साथ ही पाकिस्तान को खूब ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा- भाईजान, आपका देश मल्टीग्रेन आटा अफोर्ड नहीं कर पाएगा जो ये खाते हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देने से अच्छा है बेरोजगार रहें। एक यूजर ने लिखा- बेरोजगार? जितना पैसा उसके पास है ना एक पूरा पीएसएल अकेले करवा देगा।

हाल में बदला है कोच

पाकिस्तान ने हाल में ही अपना कोच बदला है। गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान ने वनडे और टी20 में हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। उनकी कोचिंग में ही भारत 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। वहीं टेस्ट में जेसन गिलेस्पी के कंधों पर यह जिम्मेदारी होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड में हारकर बाहर होने के बाद कर्स्टन ने पाकिस्तान टीम की पोल खोलते हुए बताया था कि टीम के खिलाफ फिट नहीं हैं। इसके साथ ही अंदर काफी गुटबाजी होती है।