मई महीने के शुरुआती दिनों में ही गाजा पट्टी में हमास के आखिरी गढ़ कहे जाने वाले राफा के शरणार्थी शिविर पर इजराइली सेना एक बड़ी एयरस्ट्राइक की थी। इस बमबारी में 35 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘ऑल आईज ऑन राफा’ ट्रेंड होने लगा। ये कैंपेन युद्ध को लेकर एक जागरुकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है, जिसमें आप लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। टीवी जगत के सितारों ने भी इस पर रिएक्ट किया है।