नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने से गुरुवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई। इससे अमीरों की लिस्ट में भारी फेरबदल हुआ है। टॉप 20 में केवल तीन रईसों की नेटवर्थ में तेजी आई। इसमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जकरबर्ग, एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग और डेल कॉरपोरेशन के माइकल डेल शामिल हैं। इस तेजी के साथ जकरबर्ग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भारी नुकसान हुआ है।
