सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में पांचवे आरोपी रफीक चोधरी की गिरफ्तारी 7 मई को हुई थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से इसको अरेस्ट किया था। इसने इस मामले में अहम भूमिका निभाई थी। आरोप है कि इनसे ही दोनों शूटर्स को पैसों की व्यवस्था करवाई थी। अब इसमें एक नया अपडेट सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी पांचवे आरोपी ने ही रेकी का वीडियो बनाया था और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजा था।

मुंबई पुलिस हालांकि अभी इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही वह इसका भी पता लगा रही है कि बिश्नोई ने रफीक को किस तरह का काम सौंपा था। दूसरे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘रफीक चौधरी कई बार सलमान खान के घर के बाहर गया था।’ अधिकारियों ने खुलासा किया है कि आकोपी ने सलमान खान के घर के बाहर से कई सारे वीडियो रिकॉर्ड किए हैं और उनको अनमोल बिश्नोई को ट्रांसफर किए हैं।