‘बिग बॉस’ के घर में हर सीजन में अलग से स्मोकिंग एरिया बनाया जाता है, जहां कंटेस्टेंट्स स्मोक कर सकते हैं। किसी को भी घर के अंदर सिगरेट पीने की अनुमति नहीं है। ये इस शो के बड़े नियमों में से एक है, लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ के सदस्य रणवीर शौरी ये नियम तोड़ते नजर आए। बताया जा रहा है कि उन्हें लाइव फीड में लिविंग एरिया यानी कि घर के अंदर सोफे पर बैठकर सिगरेट पीते देखा गया। और हैरानी की बात ये है कि बिग बॉस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तक नहीं!