नई दिल्ली: यूनिटेक (Unitech) के निवेशकों और होमबायर्स के लिए अच्छी खबर है। नोएडा अथॉरिटी ने इस बिल्डर के 10 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के नक्शे पास कर दिए हैं। इससे अब इन प्रोजेक्ट में निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इससे आज कंपनी के शेयरों में मार्केट खुलते ही अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच फीसदी तेजी के साथ 10.94 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2,860.41 करोड़ रुपये पहुंच गया। सोमवार को कंपनी का शेयर 10.42 रुपये पर बंद हुआ था। यूनिटेक के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 19.88 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 1.31 रुपये है।