वॉशिंगटन: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में ईरान, हिजबुल्लाह और हमास पर आक्रामक दिखे। उन्होंने हमास के खात्मे की बात कही तो लेबनान पर भी अपने उद्देश्य पूरे होने तक हमले जारी रखने की बात कही। यूएनजीए के मंच से तेहरान पर शब्दों से हमला बोलते हुए और चेताता हुए नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां इजरायल की पहुंच ना हो।