यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 18 सितंबर तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें रद्द

ग्वालियर। दिल्ली के नजदीक पलवल और ग्वालियर के पास हेतमपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर चल रहे अलग-अलग कार्यों के चलते मध्य प्रदेश के चार महानगरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित अन्य जिलों से गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनें पांच सितंबर से 18 सितंबर तक रद्द रहेंगी। इनमें गतिमान और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 से अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट यानी तय स्टेशन से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा, तो कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर 10 मिनट से लेकर 90 मिनट तक के लिए रोककर चलाया जाएगा। इसका प्रभाव गुरुवार से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करते देखा है। कुछ यात्रियों ने बस और निजी वाहनों से अपनी यात्रा की। लंबी दूरी की ट्रेनों के रद होने से त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गतिमान एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर तक रद्द
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस 18 सितंबर तक।
- भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस आठ, 10, 15 व 17 सितंबर।
- निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस छह, आठ, 13 एवं 15 सितंबर।
- गतिमान एक्सप्रेस छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 14, 15, 16, 17 सितंबर।
- जबलपुर-निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर। ताज एक्सप्रेस छह से 17 सितंबर।
- मालवा एक्सप्रेस छह से 18 सितंबर।
- सिवनी-फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस पांच से 18 सितंबर।
- इंदौर-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस छह, आठ, 10, 12, 13 और 15 सितंबर।
- नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस सात एवं 14 सितंबर।
- अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर।
- रानी कमलापति वंदे भारत 17 सितंबर।
मथुरा-अलवर-रेवारी होकर चलेंगी ये ट्रेनें
- पंजाब मेल को आगामी 16 सितंबर तक दोनों दिशाओं में मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर संचालित किया जाएगा।
- इसी प्रकार मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद के रास्ते से होकर जाएगी।
- निजामुद्दीन से चलने वाली मंगला एक्सप्रेस को छह से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
- तमिलनाडु, केरला और गोवा एक्सप्रेस 15 सितंबर तक, कोंगू एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर को आगरा-मथुरा-गाजियाबाद होकर जाएगी।
- अंडमान एक्सप्रेस को भी छह से लेकर 15 सितंबर तक मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर चलाया जाएगा।
- कन्याकुमारी से चलने वाली हिमसागर एक्सप्रेस छह व 13 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर जाएगी।
- कटरा से चलने वाली हिमसागर एक्सप्रेस नौ एवं 16 सितंबर को वाया रोहतक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर जाएगी।
ग्वालियर नहीं आएंगी ये ट्रेनें
- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से आगरा के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 11901-11902 और ट्रेन क्रमांक 11807-11808 को पांच से 17 सितंबर तक रद किया है।
- कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 11 और 12 सितंबर, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी पांच से 17 सितंबर तक, ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस छह, सात, आठ, 10, 11, 13, 14 व 15 सितंबर को आगरा से संचालित की जाएगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा छावनी लश्कर एक्सप्रेस छह, सात, 13 व 14 सितंबर को ग्वालियर तक संचालित होगी।
- छह सितंबर को मंगला एक्सप्रेस, आगामी 12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को आगरा से बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना होकर डायवर्ट किया जाएगा।
- एपी संपर्क क्रांति, स्वर्ण जयंती, समता, डा. आंबेडकर नगर स्पेशल, कर्नाटक संपर्क क्रांति, जीटी एक्सप्रेस सहित 19 ट्रेनें ग्वालियर नहीं आएंगी।