मौनी अमावस्या पर बहुत मंहगा पड़ेगा महाकुंभ में स्नान

खरी खरी संवाददाता

प्रयागराज, 17 जनवरी। मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में स्नान बहुत मंहगा पड़ेगा। मौनी अमावस्या के महत्व और उसके चलते उस दिन यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए निजी टेंटों और होटलों ने किराये में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी की है। जिस होटल का किराया अब तक छह-सात हजार रुपये था, वह मौनी अमावस्या पर 22 हजार से अधिक हो गया है। वहीं निजी टेंट में जिसका किराया 15 हजार था, वह मौनी अमावस्या पर 45 हजार पहुंच गया है।

वहीं विशेष लग्जरी काटेज में तीन रात रुककर आस्था की डुबकी लगाने के लिए आपको 2.40 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जबकि डोम सिटी में प्रतिदिन के हिसाब से 91 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे। इनमें रहने के साथ ही नाश्ते और खाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम पर स्नान करना विशेष रूप से पुण्यकारी माना गया है।मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त होता है और आत्मा की शुद्धि होती है। इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी माना गया है। इस दिन मौन धारण कर गंगा स्नान और ध्यान करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। इसकी महत्ता को देखते हुए ही सरकार की ओर से आठ से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के माैनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है।इसे देखते हुए सरकार और मेला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। दूसरी ओर माैनी अमावस्या पर अधिकतर टेंट और होटल पहले ही बुक हो चुके हैं, जो बचे हैं वह मनमानी कीमत मांग रहे हैं। स्थिति यह है कि महाकुंभ के अधिकतर टेंट और शहर के होटलों में किराये में औसतन तीन गुना तक बढ़ोत्तरी की गई है। सिविल लांइस स्थित होटल मिलन की बात करें तो इसमें माैनी अमावस्या की अधिकतर बुकिंग फुल है, जो दो-तीन कमरे उपलब्ध हैं, उनका किराया 22500 रखा गया है। इसी प्रकार अरैल स्थित संगम सेरेनिटी टेंट सिटी में जिस काॅटेज का किराया 15 हजार रुपये है, उसकी माैनी अमावस्या पर 45 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बुकिंग की जा रही है। यहीं पर बने विशेष काॅटेज के लिए माैनी अमावस्या पर तीन रात की बुकिंग के लिए 2.40 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। डोम सिटी की बात करें तो यहां न्यूनतम किराया 35 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से है, जबकि ऊपरी फ्लोर के लिए 91 हजार रुपये प्रतिदिन किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अन्य होटलों और टेंटों में भी मनमानी कीमत मांगी जा रही है।महाकुंभ में आईआरसीटीसी की ओर से भी टेंट सिटी लगाई गई है, जिसका किराया 18 से 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। खास बातय है कि स्नान पर्व पर इसमें तीन रात की बुकिंग कराना अनिवार्य है, यानी अगर आप मौनी अमावस्या पर एक या दो दिन की बुकिंग कराएंगे तो स्वीकार नहीं की जाएगी। इस प्रकार मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आपको कम से कम 54 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button