नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट में भारी तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 77,000 अंक के पार पहुंच गया है जबकि निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50) ने भी 23,400 अंक से ऊपर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 387 अंक की तेजी के साथ 77,079 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 0.39 फीसदी तेजी के साथ 23,411 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी रही जबकि टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा में गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में सिप्ला और अडानी पोर्ट्स में तेजी रही जबकि एलएंडटीमाइंडट्री में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्सेज से बेहतर प्रदर्शन किया है। मिडकैप इंडेक्स में 1.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.27 फीसदी तेजी आई। निफ्टी पीएसयू निफ्टी में 2.13 फीसदी, निफ्टी रियल में 1.8 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.14 फीसदी तेजी आई है। दूसरी तरफ निफ्टी आईटी में 1.04 फीसदी गिरावट आई है।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार का परिदृश्य प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा। उन्होंने कहा कि भारत में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति, चीन में सीपीआई मुद्रास्फीति, ब्रिटेन में जीडीपी के आंकड़े, अमेरिका में सीपीआई के आंकड़े और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से बाजार की आगामी दिशा तय होगी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार में अस्थिरता कम होने की संभावना है।
