नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathee) ने हाल में एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें भारत की तुलना नॉर्थ कोरिया से करते हुए कहा गया था कि मोदी राज में देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और विपक्ष ने भी इसे हाथोंहाथ लिया था। हरियाणा के रोहतक में जन्मे ध्रुव राठी ने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई करने के बाद जर्मनी से इंजीनियरिंग की है। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 18.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यही वजह है कि उनके हरेक वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं। पिछले एक महीने में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या में 13.41 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान उनके वीडियोज को 2.61 अरब व्यूज मिले हैं।
कितनी है नेटवर्थ
ध्रुव का कहना है कि बचपन में उन्हें किताबें पढ़ने का शौक हो गया था। हालांकि पढ़ाई में वह बहुत तेज नहीं थे और औसत स्टूडेंट थे। इसकी वजह यह थी कि स्कूली दिनों में ध्रुव राठी का ध्यान पढ़ाई से ज्यादा नेशनल जियोग्राफी और दूसरे एजुकेशन चैनलों पर रहता था। यही से उन्हें टीवी पर आने और दुनिया देखने का शौक लगा। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बीटेक करने का फैसला किया लेकिन सफलता नहीं मिली। एनडीए में भी वह इंटरव्यू में बाहर हो गए। मनिपाल यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन नहीं मिला। आखिरकार उनके पिता ने उन्हें विदेश भेजने का फैसला किया। आखिरकार विदेश के इंजीनियरिंग करने की चाहत में ध्रुव राठी जर्मनी पहुंच गए। Karlsruhe Institute of Technology से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इसी संस्थान से एमटेक किया।
