‘बालिका वधू’ टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर अपनी फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ को लेकर चर्चा में हैं। वो खूब इंटरव्यू दे रही हैं और फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी पर खुलकर बात की है, जिनसे वो 6 साल छोटी हैं और साढ़े साल पहले ही उनसे मन ही मन उनसे शादी कर चुकी हैं। अविका का नाम पहले टीवी एक्टर मनीष रायसिंघन से जुड़ चुका है।

6 महीने तक अविका को रखा फ्रेंड जोन!

अविका आगे बोलती हैं, ‘मैंने तो पहले ही बोला था कि वो बहुत समझदार हैं। 6 महीने बाद उन्होंने मुझसे कहा, ‘ठीक है, मैं भी तुमसे प्यार करता हूं।’ तो मैंने उनसे पूछा कि ये 6 महीने क्या ड्रामा था? तो उन्होंने समझाया कि वो जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम वास्तव में एक-दूसरे को दोस्त के तौर पर पसंद करते हैं और इसके बाद ही हम बात को आगे बढ़ाएंगे।

साढ़े 4 साल पहले ही शादी कर लेतीं ‘आनंदी’?

वैसे तो अविका जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं, लेकिन मिलिंद चीजों को ज्यादा मैच्योर तरीके से करना चाहते हैं। वो कहती हैं, ‘मेरे हाथ में होता तो मैं साढ़े चार साल पहले ही शादी कर चुकी होती। कुछ सोचना नहीं था। अब जो है यही है। मेरे दिमाग में हो चुकी है शादी। लेकिन वो काफी समझदार थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अभी 26 साल की हो और मैं 32 का। तुम काम करने और लाइफ को देखने के लिए अपना समय लो।’

2007 में टीवी पर किया था डेब्यू

मालूम हो कि अविका और मिलिंद ने साल 2020 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। वे सोशल मीडिया पर भी प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं हटते हैं। 30 जून 1997 को मुंबई में गुजराती फैमिली में जन्मीं अविका ने 2007 में ‘श्श्श्श्… कोई है’ से टीवी डेब्यू किया था। 2013 में Uyyala Jampala से साउथ में कदम रखा। वो शाहिद कपूर की ‘पाठशाला’ में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। ‘झलक दिखला जा 5’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘मेंशन 24’ और ‘Vadhuvu’ वेब सीरीज में एक्टिंग कर चुकी हैं, जिसे आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कौन हैं मिलिंद चांदवानी?

मिलिंद ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वो एमबीए भी कर चुके हैं। सोशल वर्कर होने के साथ-साथ वो रोडीज शो में भी नजर आ चुकी हैं।