जहां एक तरफ ग्लैमर वर्ल्ड्स से तलाक की खबरें आ रही हैं। वहीं, मुनव्वर फारूकी ने दूसरी शादी करके सबको चौंका दिया है। मेकअप आर्टिस्ट मेहजबीन कोटवाल के साथ उन्होंने निकाह किया और उसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी। जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे। उसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। अब स्टैंडअप कॉमेडियन मुंबई में अपना शो करते देखे गए। जिस पर उनकी दूसरी पत्नी ने प्यार लुटाया है। और मुनव्वर ने भी उस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
मुनव्वर फारूकी के लिए दूसरी बेगम का पोस्ट
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया था कि उनका दुबई में शो होने वाला है। लेकिन उसके पहले 2 जून को मुंबई में हुआ, जिसके तमाम क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उनकी दूसरी पत्नी मेहजबीन ने भी उनकी एक क्लिप इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है और उस पर लिखा है, ‘मुझे तुम पर गर्व है मुनव्वर फारूकी।’ इसके साथ ही रेड हार्ट इमोजी और एक चेहरे पर दिल लगे स्माइली भी पोस्ट की है।
मेहजबीन ने मुनव्वर के लिए डेडिटेक किया गाना
वहीं, मुनव्वर ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एड किया है और नीले रंग का दिल बनाया है। बता दें कि इनकी बेगम ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का गाना ‘देखा तेनु पहली पहली बार’ भी बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर लगाया है और स्टेज के पीछे से वीडियो रिकॉर्ड की है। इनका ये प्यार देख फैन्स भी तारीफ कर रहे हैं। कमेंट में में ‘माशाअल्लाह’ लिख रहे हैं।
