बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘सावी’ ने अपने पहले वीकेंड का सफर पूरा कर लिया है। पहले तीन दिनों में जहां राजकुमार राव और जान्‍हवी कपूर की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म ने बढ़‍िया कलेक्‍शन किया है, वहीं दिव्‍या खोसला कुमार और अनिल कपूर की ‘सावी’ के लिए भी फर्स्‍ट वीकेंड ठीक-ठाक रहा है। यकीनन कमाई की रेस में ‘मिस्‍टर एंड मिसेज माही’ आगे है, लेकिन रविवार को कलेक्‍शन में जिस उछाल की उम्‍मीद थी, वह दोनों में से किसी फिल्‍म को नहीं मिल सकी है।

 
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शरण शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘मिस्‍टर एंड मिसेज माही’ ने रविवार को 5.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। अपने पहले वीकेंड में इस फिल्‍म ने भारत में कुल 16.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बीते दो महीने से सिनेमाघरों में जैसी सुस्‍ती है, उसे ध्‍यान में रखते हुए यह एक अच्‍छी कमाई कही जा सकती है। दिलचस्‍प है कि यह राजकुमार राव की ही पिछली रिलीज ‘श्रीकांत’ के फर्स्‍ट वीकेंड से भी बेहतर स्‍थ‍िति में है। ‘श्रीकांत’ ने पहले तीन दिनों में 11.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

रविवार को ‘मिस्‍टर एंड मिसेज माही’ ने की उम्‍मीद से कम कमाई

‘मिस्‍टर एंड मिसेज माही’ शुक्रवार को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज हुई थी। इस दिन अध‍िकतर सिनेमाघरों में 99 रुपये में टिकट मिल रहे थे। ऐसे में फिल्‍म हो पहले दिन तगड़ी ओपनिंग मिली और इसने 6.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया। शनिवार को कमाई बढ़ने की बजाय गिर गई और इसने 4.60 करोड़ रुपये कमाए। जबकि अब रिववार को 5.50 करोड़ रुपये का करोबार हुआ है। उम्‍मीद यही थी कि फिल्‍म रविवार को कम से कम 7 करोड़ तक जाएगी। हालांकि, बावजूद इसके यह अच्‍छी स्‍थ‍िति में है। जरूरत यह है कि 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्‍म अब वीकडेज में अपनी पकड़ बनाए रखे।

‘सावी’ की कमाई धीमी, पर उम्‍मीद से अध‍िक

दूसरी ओर, दिव्‍या खोसला कुमार और अनिल कपूर की ‘सावी’ के लिए भी वीकेंड अच्‍छा रहा है। एक तरह से इस फिल्‍म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ओपिनंग डे पर इस फिल्‍म ने 1.60 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे सिनेमा लवर्स डे का शुक्रवार को बहुत फायदा नहीं मिला। लेकिन अच्‍छी बात यह रही कि शनिवार को इसने 1.80 करोड़ और रविवार को 1.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौर करने वाली बात यह है कि इसकी कमाई 10-10 लाख रुपये ही सही, लेकिन दोनों दिन बढ़ी है। फर्स्‍ट वीकेंड में ‘सावी’ ने 5.30 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

मंगलवार को चुनाव नतीजों का पड़ेगा कमाई पर असर

अभ‍िनय देव के डायरेक्‍शन में बनी ‘सावी’ एक एक्‍शन-थ्र‍िलर है। अनिल कपूर ने इस फिल्‍म में स्‍टार वैल्‍यू जोड़ा है। फिल्‍म की कहानी की भी तारीफ हो रही है। ऐसे में यह फिल्‍म धीरे-धीरे ही सही, आगे आने वाले दिनों में भी अपनी रफ्तार से कमाई कर सकती है। हालांकि, मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। ऐसे में 4 जून को ‘मिस्‍टर एंड मिसेज माही’ और ‘सावी’ दोनों की कमाई पर इसका असर पड़ेगा।