‘कुली नंबर 1’ (1995), ‘हीरो नंबर 1’ (1997) और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998) जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर दिग्गज निर्माता वाशु भगनानी कथित तौर पर बकाया भुगतान न करने के कारण विवादों में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सहित उनकी हालिया प्रोडक्शन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भगनानी पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाशु भगनानी पर क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपये बकाया है।