नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच रेमंड लिमिटेड (Raymond Ltd) के शेयरों में आज भारी तेजी आई। कंपनी का शेयर बीएसई पर 18% से अधिक की तेजी के साथ 3484.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। कंपनी ने अपने रियल एस्टेट बिजनस का रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) में वर्टिकल डिमर्जर करने की घोषणा की है। इस कारण कंपनी के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली। इस डिमर्जर के बाद रेमंड लिमिटेड और रेमंड रियल्टी लिमिटेड अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के रूप में काम करेंगी। दोपहर बाद तीन बजे यह 11.29% की तेजी के साथ 3273.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।