महाकुंभ में पहुंचे पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी
खरी खरी संवाददाता
प्रयागराज। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्ति-प्रेम-ज्ञान रूपी गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। गुप्त नवरात्र में भीमा अष्टमी तिथि पर भरनी नक्षत्र और शुक्ल योग में पीएम मोदी ने लाल वस्त्र में संगम में 11 डुबकी लगाई। इसके बाद सूर्य को अर्घ्य देकर उन्होंने पूर्वाभिमुख होकर 108 बार रुद्राक्ष की माला भी जपी। मोदी ने मां गंगा को चुनरी चढ़ाई।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12:05 बजे अरैल घाट से मोटरबोट से संगम पहुंचे। विशेष मुहूर्त में अमृतमयी त्रिवेणी में 11 डुबकी लगाने और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर देशवासियों के आरोग्य और कल्याण की कामना की। इसके बाद ध्यानमग्न मुद्रा में 108 बार रुद्राक्ष की माला का जप किया। स्नान, तप और ध्यान के समय संगम पर मोदी का एकांत बहुत कुछ बयां कर रहा था। इसके बाद तांबे की लुटिया में लाए जल से सोना, काला तिल के साथ तर्पण-अर्पण किया। पुजारी राजेश तिवारी, अभिषेक शुक्ला और गिरीश मिश्रा ने षोडशोपचार विधि से मां गंगा का दुग्धाभिषेक और सविधि पूजन कराया। करीब 25 मिनट तक पीएम मोदी संगम तट पर स्नान, पूजा, ध्यान और गंगा आरती करते रहे। पीएम मोदी माघ महीने की अष्टमी तिथि पर संगम में डुबकी लगाकर देशवासियों की कल्याण की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जेटी पर मौजूद थे। इसके बाद एक्स हैंडल पर पीएम मोदी ने संगम में स्नान की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। उन्होंने मां गंगा से सभी देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की भी कामना की।
अगले पोस्ट में कुछ और तस्वीरों को साझा करते हुए पीएम ने लिखा कि प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। इससे पहले पीएम वायुसेना के विशेष विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचे और फिर अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू हुए विश्व से इस सबसे बड़े सांस्कृतिक-धार्मिक समागम में महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ का आखिरी स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को होगा।