मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट 12 मार्च को पेश करेंगे। यह सत्र हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक धनकुबेर सौरभ शर्मा के मामले में सरकार को घेरने की तैयारी में है।

सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र की अवधि कम होने को लेकर पहले से ही सरकार से नाराज विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करके आम लोगों से विधानसभा में उठाने वाले मामले मांगे हैं। विपक्ष परिवहन विभाग के मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलने की पूरी तैयारी में है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले को लेकर विपक्ष तमाम सवाल पहले ही खड़ा कर चुका है।

विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को 2939 प्रश्न मिले हैं। इसमें 1785 सवाल ऑनलाइन हैं और 1154 सवाल ऑफ लाइन हैं। इसमें 1448 तारांकित प्रश्न और 1491 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। पंद्रह दिवसीय सत्र में 9 बैठकें होंगी, इस सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत होना संभावित हैं। इसके अलावा 118 ध्यानाकर्षण, कांग्रेस की तरफ से एक स्थगन का प्रस्ताव, 24 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल की 13 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button