मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी

सीएम मोहन यादव ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में की घोषणा

खरी खरी संवाददाता

रायसेन। साल 2023 में भाजपा को मध्यप्रदेश की सत्ता दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाली लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कभी बंद नहीं होगी। इसके बंद होने का दावा करने वाली कांग्रेस जरूर खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने रायसेन में आयोजित केंद्र सरकार के नक्शा कार्यक्रम के पायलेट प्रोजेक्ट के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की। इस अवसर पर इस योजना के जनक और प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासनी भी मौजूद थे।

नक्शा (नेशनल जियोस्पेचियल नालेज बेस्ड लैंड सर्वे आफ अर्बन हैबीटेशन्स) कार्यक्रम केंद्र सरकार ने शुरू किया है। रायसेन में इसे पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा  कि नक्शा’ शहरी नियोजन को बढ़ाने, शहरी क्षेत्रों में भूमि संबंधी विवादों को कम करने, भूमि स्वामित्व का सटीक दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने एवं संपत्ति रिकॉर्ड प्रशासन के लिए आईटी आधारित प्रणाली पारदर्शिता को बनाए रखने के साथ ही नागरिकों को सशक्त एवं उनके जीवन को आसान बनाने के हमारे ध्येय की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें सौंपे गए मांगपत्रों को पढ़कर रायसेन जिले को कई सौगातें दी, मुख्यमंत्री ने रायसेन में कृषि उपज मंडी खोलने की घोषणा की, उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बनाने की भी मांग हम मंजूर करते हैं, मुख्यमंत्री ने साँची और देवनगर में कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा मंच से की साथ ही गीता भवन बनाने का भी ऐलान किया।

डोनाल्ड ट्रंप के की-नोट का जिक्र कर पीएम मोदी के कद की तारीफ करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कुछ साल पहले जब हमारे मौन प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) अमेरिका जाते थे तो वहां का राष्ट्रपति मिलने का समय नहीं देता था और आज अमेरिका का राष्ट्रपति लिखकर दे रहा है ग्रेट प्राइम मिनिस्टर… ये है अंतर और ये हैं उनके काम करने का तरीका। केन बेतवा लिंक परियोजना उदाहरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इसी क्षेत्र से बेतवा निकलती है यहाँ के बाद विदिशा जाती है पीएम मोदी ने इन दोनों जिलों सहित 13 जिलों के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए है नदी जोड़ो परियोजना से अब कोई खेत खाली नहीं रहेगा, पानी बिजली सब मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना है कठिनाई आयेगी तो सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा अपने बच्चों को वकील, इंजीनियर बनायें और उससे भी आगे बढ़कर उद्योगपति बनाये वो नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए। सीएम ने कहा हम इसी साल गेहूं 2600 रुपये क्विंटल खरीदेंगे ये हमारा घोषणा पत्र है अगले साल 2700 पार हो जायेंगे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा यहाँ लाड़ली बहने बैठीं हैं, कांग्रेस रोज झूठ बोलती थी ये बंद हो जाएगी चिंता नहीं करना सभी योजनायें चलेंगी जो योजना शिवराज जी भाई साहब ने शुरू की थी सब चालू रहेंगी अरे धीरे धीरे तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन एक भी योजना बंद नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button