साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फेमस फिल्ममेकर मणिरत्नम और कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में अहम भूमिका निभाने वाले मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज को शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए एक हाई-रिस्क स्टंट सीक्वेंस करते समय जोजू के बाएं पैर की हड्डी टूट गई। कथित तौर पर, स्टंट सीक्वेंस में हेलिकॉप्टर शामिल था, जिसके कारण उन्हें चोट लगी। शूटिंग पुडुचेरी में हो रही थी, लेकिन घायल होने के बाद वो कोच्चि लौट आए हैं।

 
जानकारी के मुताबिक, कोच्चि आने के बाद Joju George को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे कराया गया। डॉक्टरों ने पाया कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर गया है, इसलिए प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। उन्हें अगले कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है।

अब यूरोप में होगी शूटिंग

‘Thug Life’ के कलाकार और क्रू पिछले कुछ दिनों से पुडुचेरी में कुछ जरूरी सीन्स की शूटिंग कर रहे थे। अगला शेड्यूल यूरोप में शुरू होने की उम्मीद है, जहां एक्टर सिम्बू, त्रिशा और कमल हासन शूटिंग करेंगे।

गैंगस्टर एक्शन ड्रामा मूवी में नजर आएंगे ये कलाकार

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ‘ठग लाइफ’ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है। उन्होंने कमल हासन के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट लिखी है, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। कलाकारों में सिलंबरासन उर्फ सिम्बू, त्रिशा, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, अशोक सेलवन और पंकज त्रिपाठी भी हैं। संगीत एआर रहमान का होगा।