नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे फटाफट अभी से निपटा लें। अप्रैल का महीना खत्म होने में अभी कुछ दिन ही बचे हैं। इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। मई महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। बैंक कई दिन बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपका बैंक से संबंधित काम अटक सकता है। आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, मई महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2024) रहने वाले हैं। ऐसे में आप अभी से बैंक संबंधित अपने जरूरी काम फटाफट निपटा लीजिए। जिससे आपको किसी तरह की समस्या का कोई सामना न करना पड़े। मई में 14 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। यहां हम आपको बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं। आप इन तरीखों को नोट जरूर कर लें। आइए देखते हैं अगले महीने यानी मई में कौन सी तारीखों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।

इन तरीखों पर बंद रहेंगे बैंक

1 मई – मई दिवस (बुधवार) – महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, बंगाल, गोवा, बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
7 मई – लोकसभा आम चुनाव 2024 (मंगलवार) – गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा में बैंक बंद।
8 मई – रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (बुधवार) – बंगाल में बैंक बंद।
10 मई – बसवा जयंती/अक्षय तृतीया – कर्नाटक में बैंक बंद।
13 मई – लोकसभा आम चुनाव 2024 (मंगलवार) – श्रीनगर में बैंक बंद।
16 मई – राज्य दिवस (गुरुवार) – सिक्किम में बैंक बंद।
20 मई – लोकसभा आम चुनाव 2024 (सोमवार) – महाराष्ट्र में बैंक बंद।
23 मई – बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार) – त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद।
25 मई – नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 (चौथा शनिवार) – त्रिपुरा, ओडिशा में बैंक बंद।
26 मई – रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन सुविधाएं रहेंगी चालू

बैंक बंद के दौरान बैंक से जुड़े काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम पर जाकर भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। बैंक बंद रहने के दौरान सभी ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहने वाली हैं। इनके जरिए आप अपने बैंक से संबंधित ज्यादातर काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं।