‘तेरी आंखे भूल भुलैया’ और ‘अमी जे तोमर’ सुनते ही आपको ‘भूल भुलैया’ की याद आ जाती होगी। इस मूवी के नाम से कभी आंखों के सामने पीले कपड़े में अक्षय कुमार तो कभी काले कपड़े में कार्तिक आर्यन की छवि बनने लगती होगी। दो पार्ट तो इसके आ गए और लोगों के दिलों पर छा भी गए और अब तीसरा पार्ट भी धांसू होने वाला है। सेट से कुछ तस्वीरैं सामने आई हैं, जिसके बाद आप पुराना सब भूलकर कलाकारों के नए लुक में खो जाएंगे।