भीषण बारिश से सीतामढ़ी में उफनाई नदियां, 5 जगहों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर

सीतामढ़ी: जिले में बारिश मानों रूठ गई थी। वैसे अब तीन दिनों से लगातार बारिश से शहर/ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-पानी हो गया है। लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं, किसानों को धान की फसल में जान आ गई है। यह बड़ी राहत की बात है। यानी अब किसानों को खुद से धान का पटवन करने की जरूरत नहीं है। इधर, जारी बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में भी लगातार बारिश से जिले में बागमती समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह नदियां उफना गई हैं।