भारत में हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई गई, कई हवाई अड्डे बंद

खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत में सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई हवाई अड्डों को अगले आदेश तक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी।बुधवार को उत्तर और पश्चिमी भारत में हवाई यात्रा में दिक्कत आई। 200 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गईं। 25 हवाई अड्डों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का एक्शन पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। सुरक्षा और हवाई क्षेत्र में पाबंदी लगने के कारण भारत के 25 बड़े हवाई अड्डों को बुधवार शाम तक बंद कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। उसने 165 फ्लाइट रद्द कर दीं। एयर इंडिया ने भी कई शहरों के लिए अपनी सेवाएं रोक दीं। दोनों एयरलाइंस प्रभावित यात्रियों को टिकट बदलने या पूरा पैसा वापस करने का विकल्प दे रही हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर भी 35 फ्लाइट रद्द हुईं। कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को भी दूसरे रास्तों से भेजा गया।