नई दिल्ली: भारत अभी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है और जल्दी ही इसके तीसरे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद है। अभी अमेरिका पहले, चीन दूसरे, जर्मनी तीसरे और जापान चौथे नंबर पर हैं। सवाल है कि अगर भारत तीसरे नंबर की इकॉनमी बन गया तो क्या बदल जाएगा? इसका जवाब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हो हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भारत की तीसरी बड़ी इकॉनमी बनने से विकास के विस्तार के अनेक अवसर उपलब्ध होने वाले हैं। इससे ने केवल देश में हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव होगा बल्कि वैश्विक परिवेश में भी अभूतपूर्व प्रभाव होगा। आने वाले कालखंड में नए स्टार्टअप और कंपनियों का वैश्विक उभार होगा।