भारत के तापस से बेहतर है नया किलर ड्रोन शाहपार-III… पाकिस्तान के दावे ने दुनिया को किया हैरान, झूठ बोल रहा जिन्ना का देश?

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा दी है। पाकिस्तान के ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस के सीईओ असद कमाल ने कहा कि यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रोन में से एक हो सकता है। कथित तौर पर इस ड्रोन के पंखों का फैलाव ’67 मीटर’ है। दावे के मुताबिक यह 35000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। 30 घंटे तक यह हवा में रह सकता है और 2500 किमी की दूरी तय कर सकता है।