नई दिल्ली: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीसरे टी20 मैच में सिकंदर रजा की अगुआई वाली जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। पहले मैच में मेन इन ब्लू को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अभिषेक शर्मा के 46 गेंदों में शतक की बदौलत उन्होंने शानदार वापसी की। भारत ने 234 रन बनाकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के शामिल होने से उम्मीद है कि भारत आगामी मैचों के लिए अपनी लाइनअप में बदलाव करेगा।
भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 इंटरनेशनल लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल 10 जुलाई को शाम 4:30 बजे सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव होगा।
