भारतीय क्रिकेटर सरफराज के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट:कार से आजमगढ़ से लखनऊ आते वक्त हादसा, ईरानी कप नहीं खेल पाएंगे

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे शुक्रवार शाम को अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से फर्च्यूनर कार में सवार होकर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सभी घायलों को लखनऊ के वेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मुशीर की गर्दन के पास चोट आई है। ऐसे में उन्हें कम से कम 16 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा।

ईरानी कप का मैच नहीं खेल सकेंगे, एक अक्टूबर से लखनऊ में मुकाबला मुशीर एक अक्टूबर से लखनऊ में होने वाले ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्हें दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद रणजी चैंपियन मुंबई की टीम में चुना गया था। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी 2024 के 3 मुकाबलों में एक शतक के सहारे 181 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें मुंबई की टीम में चुना गया था। मुशीर के भाई सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button