ब्रिजटाउन: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रचा। उसने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराने के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाते हुए 140 करोड़ भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना पूरा किया। टीम इंडिया लगभग 3 महीने से क्रिकेट खेल रही है। खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेलने से लगभग 2 महीने तक आईपीएल 2024 खेले और देखा जाए तो इस दौरान वे कभी कभार ही घर गए। अब जब विश्व विजेता होने की जंग जीत ली है तो खिलाड़ी स्वदेश आने को बेसब्र होंगे, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रुकावट तूफान हेरिकेन रोड़ा बनी।
