बिहार में कर्पुरी के गांव पहुंचकर पीएम ने जता दिए एनडीए का एजेंडा

खरी खरी संवाददाता

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। मोदी  ने कर्पुरी ठाकुर को श्रद्धांजलि के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करके बता दिया कि एनडीए बिहार के जातीय समीकरण को हासिए पर करने के बजाय उसे चुनावी हथियार बनाने से परहेज नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के ट्रेंड पर बड़ी बात कही। उन्होंने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया। मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही इंटरनेट आम आदमी तक सुलभ हो पाया है। वर्तमान में देखें तो 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। यही वजह है कि युवा इंटरनेट पर क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी कमाई कर ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के दौरान शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। तो सबसे पहले उन्होंने यहां कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार की कई सारी उपलब्धियां गिनाईं। इसक साथ ही पीएम ने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।समस्तीपुर में अपने संबोधन के बीच उन्होंने लोगों से अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा। जब लोगों ने फ्लैश लाइट चलाईं तो प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सबके पास इतनी लाइट है तो फिर लालटेन (आरजेडी का चुनाव चिह्न) की जरूरत क्या है। इसके बाद उन्होंने कहा कि कई देशों में आज भी 1 जीबी डेटा की कीमत 100-150 रुपये के बीच है लेकिन भारत में आपके इस चाय वाले (मोदी) ने पक्का कर दिया है कि 1 GB डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा इस सस्ते डेटा का फायदा नौजवानों ने उठाया है। आजकल ये जो रील्स पर रील्स बनाए जा रहे हैं इस क्रिएटिविटी में भाजपा और एनडीए की नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है। युवाओं को इंटरनेट से अच्छी कमाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button