बिजली कंपनी ने तैयार किया चार लाख उपभोक्ताओं का डाटा, ई-केवायसी के तहत अपडेट कराई जानकारी

 भोपाल। मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के उपभोक्ताओं का डाटा तैयार किया जा रहा है। जिससे विद्युत उपभोक्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकें। इसी उद्देश्य से कंपनी ने ईकेवायसी प्रक्रिया शुरू की है। जिसके तहत चार लाख दो हजार 244 उपभोक्ताओं ने सफलतापूर्वक ई-केवायसी करा ली है।

16 जिलों में उपभोक्ताओं ने कराई ई-केवायसी

राजधानी में शहरी क्षेत्र के 29 हजार 914 और ग्रामीण क्षेत्र के 31 हजार 626 उपभोक्ताओं ने ई-केवायसी करवा ली है। इनके अलावा नर्मदापुरम में 47 हजार 197, बैतूल में 70 हजार 01, राजगढ़ में 23 हजार 916,, गुना में 27 हजार 933, विदिशा में 33 हजार 229, सीहोर में 17 हजार 368, ग्वालियर ग्रामीण में 12 हजार 929, शहर वृत्त ग्वालियर में 13 हजार 371, अशोकनगर में 12 हजार 386, दतिया में 14 हजार 399, रायसेन में 17 हजार 679, शिवपुरी में 15 हजार 370, हरदा में 12 हजार 846, श्योपुर में पांच हजार 802, मुरैना में 10 हजार 436 और भिंड में पांच हजार 842 बिजली उपभोक्ताओं की ई-केवायसी की गई है।

उपभोक्ताओं का व्यक्तिगत रिकॉर्ड किया जा रहा तैयार

कंपनी ने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी व्यक्तिगत विवरण को रिकार्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्यूमर (ई-केवायसी) प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी द्वारा इस प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आइडी, मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता आदि की जानकारी को अपडेट किया जा रहा है। जिससे राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इनका कहना है
कार्यक्षेत्र के सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कंपनी द्वारा की जा रही केवायसी प्रक्रिया से आमजन और बिजली उपभोक्ताओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कंपनी द्वारा उपाय एप के माध्यम से घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही ई-केवायसी करने की सुविधा के बारे में भी अवगत कराएं।
– क्षितिज सिंघल, प्रबंध संचालक, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button