बारामूला आतंकी हमले में 1 और जवान शहीद:कल 2 जवान और 2 पोर्टर की मौत हुई थी; आतंकियों ने आर्मी वैन पर फायरिंग की थी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला के गुलमर्ग इलाके में गुरुवार रात को हुए आतंकी हमले से एक और जवान शहीद हो गया है। आतंकियों ने नगिन इलाके में LoC के पास सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें गुरुवार को ही 2 जवान शहीद और 2 पोर्टर की मौत हुई थी। एक घायल हुए जवान को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। सेना के सूत्रों के मुताबिक हमले में 3 से ज्यादा आतंकी शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पथरी सेक्टर में LoC से घुसपैठ की होगी। गुरुवार को शहीद हुए जवानों की पहचान राइफलमैन कैसर अहमद शाह और राइफलमैन जीवन सिंह के रूप में हुई है। आज शहीद हुए तीसरे जवान के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन शुक्रवार सुबह भी जारी है।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने अपने X हैंडल पर लिखा- चिनार कॉर्प्स की सभी रैंक राइफलमैन कैसर अहमद शाह और राइफलमैन जीवन सिंह की सुप्रीम शहादत को सलाम करती है। चिनार कॉर्प्स की संवेदनाएं शहीद जवानों की फैमिली के साथ हैं और उनके साथ खड़ी है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को 9 अक्टूबर को टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की बॉडी मिली थी। उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के 2 जवानों को 10 अक्टूबर को किडनैप किया था, जिनमें से एक भागने में कामयाब रहा। इसके बाद आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।