बाजार खुलते ही नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया बाजार, AGM के एक दिन बाद क्या है रिलायंस का हाल

नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट आज नए रेकॉर्ड पर पहुंच गए। इकॉनमी के मोर्चे पर आई गुड न्यूज से बाजार को बल मिला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक उछल गया जबकि निफ्टी भी 25,250 अंक के ऊपर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स
324.46 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 82,459.07 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 89.30 अंक यानी 0.36 फीसदी तेजी के साथ 25,241.25 अंक पर पहुंच गया। फिच और मूडीज का कहना है कि भारत की इकॉनमी इस साल और अगले वर्ष दुनिया की सबसे तेज इकॉनमी बना रहेगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। एजीएम के एक दिन बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.23% गिरावट के साथ 3033.85 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

कारोबार की शुरुआत में पीएसई बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स मजबूत हैं। हालांकि, आईटी इंडेक्स में हल्का दबाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स पैक बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी, टाइटन, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और रिलायंस टॉप गेनर्स हैं। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं। बाजार का रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,575 शेयर हरे निशान में और 435 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 255 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,139 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 79 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,292 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button