ऑकलैंड: एक ओर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को अपने घरेलू मैदान पर बुरी तरह से रौंदते हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया तो दूसरी ओर अब रोहित सेना की अगली टक्कर न्यूजीलैंड से है। हालांकि, इस सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड का कप्तान बदल गया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ दी है, जबकि टॉम लाथम को अचानक कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। एक बड़ी सीरीज से पहले इस तरह की घटना हैरान करने वाली है।