बर्थडे पर पीएम मोदी की एमपी को बड़ी रिटर्न गिफट

खरी खरी संवाददाता
धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 75वां जन्मदिन मध्यप्रदेश की धरती पर मनाते हुए करोड़ों की सौगात प्रदेश को देकर मोदी के मन में एमपी है के नारे को सही साबित कर दिया। अपने जन्म दिन पर धार जिले के भैसोला गांव में देश के पहले टेक्सटाइल्स पार्क की आधार शिला रखने आए प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश सरकार और जनता से भावबिभोर कर देने वाला स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर टेक्सटाइल्स पार्क के रूप में बड़ा “रिटर्न गिफ्ट” मध्य प्रदेश को दिया।
धार में बने इस मेगा टेक्सटाइल पार्क से 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा, लाखों किसानों को सीधा फायदा होगा और महिलाओं को आवास समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। युवाओं के लिए यहां रोजगार और स्टार्टअप के मौके उपलब्ध होंगे। पार्क की वजह से प्रदेश में दुनिया स्तर की सुविधाएं, सोलर और ग्रीन एनर्जी का उपयोग, बेहतरीन हाईवे और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा और सबसे बड़ा लाभ युवाओं को रोजगार से मिलेगा।
नारी शक्ति पर विशेष जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार के आयोजन में नारी शक्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल धार का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं और बहनों को समर्पित है। इसी के साथ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान की शुरुआत की गई।
स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा, “हर दुकान पर बोर्ड लगाओ– गर्व से कहो ये स्वदेशी है।” पीएम मोदी ने आगे कहा, वे राज्य सरकार से भी आग्रह करेंगे कि प्रदेशभर में इस तरह का अभियान चलाया जाए। उनका संदेश था कि जब हर व्यापारी और ग्राहक गर्व से स्वदेशी अपनाएगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
मोदी है तो मुमकिन है.. यादव
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने “मोदी है तो मुमकिन है” करके दिखाया है। उनके नेतृत्व ने भारत की काया पलट दी है। उन्होंने कहा कि निमाड़ और मालवा अंचल में पीएम मित्रा पार्क के जरिए बड़ा मार्केट बन रहा है, जिसकी नींव आज रखी गई है। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और ऐतिहासिक पल का साक्षी बनी।
प्रदेश का फाइव एफ विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में फाइव एफ विजन फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन का जिक्र किया। कहा कि इस विजन पर काम करके भारत का हुनर पूरी दुनिया में नई पहचान बनाएगा। पीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में महेश्वरी साड़ी की पुरानी परंपरा रही है और अब धार के पीएम मित्र पार्क में कपास और रेशम जैसे जरूरी सामान आसानी से उपलब्ध होंगे। यहां क्वालिटी चेक, डिजाइन और मार्केटिंग की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई के महेश्वर की साड़ियां अब दुनिया के बाजारों में चमकेंगी और प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी।
एक करोड़वां सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार की धरती से एक और महत्वपूर्ण अभियान की चर्चा की। उन्होंने कहा, आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ी चुनौती है। सरकार इस बीमारी से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वर्ष 2023 में शहडोल से इसकी शुरुआत हुई थी, जब पहला सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड दिया गया था। आज धार से इस अभियान का एक करोड़वां कार्ड वितरित किया गया। पीएम मोदी ने बताया कि इस मिशन के तहत अब तक देशभर में 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है और लाखों आदिवासी भाइयों-बहनों का जीवन सुरक्षित किया जा सका है।
कैंपों में जांच कराने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ महाअभियान की शुरुआत की। उन्होंने अपील करते हुए कहा, “मैं आपसे संकोच छोड़कर इन कैंपों में जांच करवाने की विनती करता हूं। एक बेटे और भाई के नाते इतना तो मांग सकता हूं।” पीएम ने बताया कि इन कैंपों में जांच, दवा और इलाज पूरी तरह मुफ्त होंगे। आगे के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। यह विशेष अभियान आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर, विजयदशमी तक चलेगा। दो सप्ताह तक लाखों कैंप आयोजित होंगे, जिनसे महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को नई मजबूती मिलेगी। कोई बेटी, कोई बहन, कोई मां छूट न जाए…
ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है….
धार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। ये नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है।” पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की जमकर तारीफ की। साथ ही मध्य प्रदेश के लोगों की ऊर्जा, मेहनत और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग भारत के विकास की ताकत हैं।
धार में मंच पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत
धार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच पर भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी, शॉल और शस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर मां-शिशु की सुंदर तस्वीर भी प्रधानमंत्री को भेंट की गई। आदिवासी संस्कृति और परंपरा को दर्शाती विशेष टोकरी और क्षेत्रीय उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका भी पीएम मोदी को भेंट की गई। पूरे समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला और उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।