नई दिल्ली: टैक्सपेयर्स (Income Tax Payers) के लिए अधिक आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ‘फेसलेस’ इनकम टैक्स असेसमेंट मैकेनिज्म (Faceless Income Tax Assessment Mechanism) की समीक्षा कर रही है। इसे लेकर सरकार को कई सुझाव मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक एक हाइब्रिड फॉर्म्युले पर विचार किया जा रहा है। जिससे टैक्सपेयर फेसलेस स्कीम या इन-पर्सन समाधान में से किसी एक को चुन सकें।