न्यूयॉर्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ हार गई। फिर उसे भारत के खिलाफ हार मिली। टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में हार मिली थी। उसी सीरीज से पाकिस्तान के विकेटकीपर आजम खान आलोचकों के निशाने पर थे। खराब फिटनेस, विकेटकीपिंग में ड्रॉप कैच और बल्ले से फेल होने की वजह से आजम को निशाना बनाया जा रहा था।
