अभ‍िषेक बच्‍चन की नई रिलीज ‘आई वांट टू टॉक’ को तारीफ भले ही खूब मिल रही हो, लेकिन यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई है। ओपनिंग डे से ही इस फिल्‍म की हालत खराब है और अब फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में यह चारों खाने चित हो चुकी है। शूजित सरकार के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म चौथे दिन 15 लाख रुपये भी नहीं कमा सकी है। दूसरी ओर, रिलीज के 11वें दिन विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई में भी गिरावट आई है। इस फिल्‍म का बिजिनस भी लाखों में पहुंच गया है। हालांकि, यह फिर भी अपनी जमीन पर मजबूती से टिकी हुई है।