प्रेक्षक ने थानखम्हरिया एवं दाढ़ी दावा आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने आज सोमवार को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर नामावली के पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये।

प्रेक्षक श्री प्रेम कुमार पटेल द्वारा नगर पंचायत थानखम्हरिया एवं दाढ़ी में दावा आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा निर्वाचक नामावली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होनें बेमेतरा में पंचायत निर्वाचन हेतु नामावली तैयार करने के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी संबंधी कार्य की समीक्षा की।

पंचायतों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाकर 29 अक्टूबर 2024 तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। जिसके लिए पंचायतवार प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त कर उन्हे प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गये। नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3.00 बजे तक निर्धारित है।जिसमें एक सप्ताह की वृद्धि की गयी है। नई तिथि अनुसार अब30 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की जा सकती है। इस दौरान प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार समयावधि में निराकरण करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान लायजीनींग अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button