सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर ने पैसे न मिलने पर मरीज को बीच रास्ते में ही उतार दिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस सेवा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। इसे राज्य में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है पर यहां भी रिश्वतखोरों ने अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है।
