पोते की चाह में दादी ने चार माह की पोती को बेरहमी से मार डाला

खरी खरी संवाददाता
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे नर्मदापुरम जिले के बेरखेड़ी गांव में पोते की चाहत में एक वृद्धा हैवान बन गई और उसने चार माह की पोती को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा क्षेत्र के बेरखेड़ी गांव का है। गांव के सूखे कुएं में 19 सितंबर को लोगों ने संदिग्ध पोटली देखी, तो पुलिस को सूचना दी। पोटली खोली गई, तो चार माह की बच्ची का शव देखकर हर आंख नम हो गई। शव के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हुई थी।थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि कपड़ा बच्ची के मुंह से लेकर गले तक भरा गया था। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने आरोपित दादी मीना अश्वारे को गिरफ्तार किया। मीना ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बहू मीरा ने पहले से ही एक बेटी को जन्म दिया था और जून में ऑपरेशन से दूसरी बेटी हुई, जिससे वह बेहद नाराज थी। पोते की चाह में वह तांत्रिकों और झाड़-फूंक कराने वालों के पास भी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पोती की हत्या कर दी।बच्ची के दादा निर्भय सिंह अश्वारे और गांव के कोटवार ने पहले ही कुएं में फेंकी गई पोटली देख ली थी। जब उन्होंने उसे बाहर निकालने की बात की, तो मीना ने झूठ बोलते हुए कहा कि उसमें महावारी के गंदे कपड़े हैं। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की बारीकी से विवेचना की गई और जब साक्ष्य पुख्ता हुए, तो आरोपित मीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।