पीएम मोदी 23 को ही आ जाएंगे भोपाल, बैठक और रात्रि विश्राम करेंगे

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 23 फरवरी को भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शाम को आयोजित होगी और करीब दो घंटे चलेगी। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ इस तरह की सीधी चर्चा करेंगे। साथ ही उनके साथ डिनर करेंगे। पीएम के साथ इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और विधायकों व मंत्रियों के प्रभावी कार्य करने पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले ओडिशा में भी प्रधानमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रात बिताएंगे। वे राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके इस प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुभारंभ करेंगे। राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को जीआईएस समिट का आयोजन किया जाएगा। समिट में शामिल होने के लिए 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की नई यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दिन कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जबकि कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो इस दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। जिसके लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान बी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button