पीएम ने काशी से किसानों के खाते में डाली किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त

खरी खरी संवाददाता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वाराणसी से जारी की। इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट होने लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवापुरी स्थित बनौली गांव से DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 20वीं किस्त ट्रांसफर की है। 20वीं किस्त का लाभ 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। पीएम मोदी ने रु. 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। यह योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए आय सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने काशी से अपने जुड़ाव पर प्रकाश डाला और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद, वह पहली बार काशी आ रहे हैं। बाबा विश्वनाथ की कृपा से, भारत ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ लोगों की एकता और शक्ति के परिणामस्वरूप ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ।
विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह नया भारत है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत देखी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आने वाले दिनों में यूपी में बनी ब्रह्मोस मिसाइलें और हथियार दुश्मनों का सफ़ाया कर देंगे। किसानों का ज़िक्र करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसानों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी ताकत से काम किया है। उन्होंने विपक्ष की नकारात्मक बातों की आलोचना की।