खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई जारी है। भारत की तरफ से पाकिस्तान की तरफ की जा रही हमले की कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र पर ड्रोन और मिसाइलें दागीं लेकिन उसके हमलों को भारत ने हवा में ही नष्ट कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में जम्मू, सांभा और कठुआ के डिफेंस ठिकानों को टारगेट किया। इसके बाद जम्मू में ब्लैक आउट किया गया है। पाकिस्तान ये हमले जम्मू के आरएस पूरा दूसरे क्षेत्रों में किए। पाकिस्तान ने मिसाइलें भी दागीं। भारत ने S 400 सिस्टम से हमलों को नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तान की आठ मिसाइलें को मार गिराया गया है। ये मिसाइलें सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में निष्क्रिय की गईं। रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान के हमले बाद जम्मू कश्मीर में सांबा में ब्लैक आउट कर दिया गया है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एयरपोर्ट को ड्राेन से टारगेट करने की कोशिश की गई। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। भारत की तरफ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की आठ मिसाइल को हवा में गिरा दिया। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों पर बयान जारी किया है। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गतिज एवं गैर-गतिज साधनों के साथ मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खतरे को निष्प्रभावी किया गया।