ब्रिजटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंगटन ओवल में यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत को अभी तक टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है। साउथ अफ्रीका भी अपने सभी मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। इस खिताबी मुकाबले में टॉस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। मैच की शुरुआत रात 8 बजे होगी और टॉस उससे आधे घंटे पहले 7 बजकर 30 मिनट पर।
