नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film City) का भी निर्माण हो रहा है। इस निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की ख्वाहिश रखने वालों को यमुना अथॉरिटी ने एक बार फिर आवासीय प्लॉटों की स्कीम लांच कर घर बनाने का मौका दिया है। फिलहाल सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 381 प्लॉटों की स्कीम लांच कर दी गई है।
